केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि अपने पहले सौ दिन के कार्यकाल के दौरान सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को लागू करने का निर्णय लिया।
आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष बातचीत में श्री रिजिजू ने कहा कि सरकार नारी शक्ति के लिए तीन लाख करोड़ रुपये और युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए दो लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।
वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 के बारे में श्री रिजिजू ने कहा कि विधेयक को विचार-विमर्श के लिए संयुक्त संसदीय समिति को भेजा दिया गया है। उनका कहना था कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए ही लाया गया है। श्री रिजिजू ने कहा कि यह समिति इस विधेयक के बारे में अपनी रिपोर्ट संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दिन पेश करेगी।
श्री रिजिजू अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है और उनका मंत्रालय सभी अल्पसंख्यक समुदायों का ख्याल रख रहा है।