मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 2, 2025 7:40 अपराह्न

printer

तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में एक और हवाईअड्डा विकसित करेगी सरकारः राममोहन नायडू

नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने आज कहा कि केंद्र सरकार जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जहां भी जरूरत होगी वहां हवाईअड्डों का निर्माण करेगी। हैदराबाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के माध्यम से सरकार ने देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों में हवाईअड्डों को विकसित किया है।

 

    श्री नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार तेलंगाना राज्य के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में एक और हवाईअड्डा विकसित करने जा रही है क्योंकि राज्य में केवल एक ही हवाईअड्डा है।

 

श्री नायडू ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण हवाईअड्डे के विकास के लिए मास्टर प्लान के साथ तैयार है। उन्होंने राज्य सरकार से इस काम के लिए जल्द से जल्द 280 एकड़ भूमि अधिग्रहण का अनुरोध किया।