मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 21, 2024 10:22 पूर्वाह्न | Auction | Coal Block

printer

आज वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक नीलामी के 10वें दौर की शुरुआत करेगी सरकार

 

सरकार आज वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक नीलामी के 10वें दौर की शुरुआत करेगी। इस दौर में 60 ब्लॉक की नीलामी की जाएगी। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी हैदराबाद में नीलामी का शुभारंभ करेंगे।

    

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह कोयला खदान विभिन्न राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में हैं। इससे क्षेत्रीय आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। ओडिशा में 16, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 15 कोयला खदानों की नीलामी की जाएगी। 

    

वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक नीलामी 2020 में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई थी। तब से, मंत्रालय ने पिछले नौ दौर में 107 कोयला ब्लॉकों की सफलतापूर्वक नीलामी की है। देश में 11 वाणिज्यिक कोयला खदान से खनन किया जा रहा है।