कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण भूमि घोटाले का मामला सीबीआई को सौंपने की मांग की है। बेंगलुरु में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी को लाभ पहुंचाने के लिए मैसूरु में भूमि अधिसूचना को रद्द कर दिया था और मुआवजे के रूप में उनकी संपत्ति से कहीं अधिक मूल्य का भूखंड दिया था। श्री आर. अशोक ने यह भी आरोप लगाया कि प्राधिकरण ने उच्च मूल्य की भूमि आवंटित करने में अनुमति पक्षपात किया है, जिससे एजेंसी को राजस्व का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वैकल्पिक भूमि के आवंटन में किसी भी घोटाले से इनकार किया है।