मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2024 5:53 अपराह्न | TELE MARKETERS

printer

सरकार ने अनचाहे और अनुचित कारोबारी फोन कॉल्स और संदेश की रोकथाम के लिए राय मांगी

सरकार ने अनचाहे और अनुचित कारोबारी फोन कॉल्स और संदेश की रोकथाम और विनियमन 2024 के लिए मसौदा दिशा-निर्देशों पर लोगों की राय मांगी है। इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्‍य अपंजीकृत टैली-मार्केटर्स या दस अंकों वाले निजी नम्‍बरों से आने वाले अनचाहे या अनुचित कारोबारी फोन कॉल या संदेश को नियंत्रित करना है। उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि यह मसौदा दिशा-निर्देश, उपभोक्‍ता कार्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। इस पर राय और सुझाव 21 जुलाई तक भेजे जा सकते हैं। ये दिशा-निर्देश दूरसंचार ऑपरेटरों, दूरसंचार विनियामकों और संगठनों सहित विभिन्‍न संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद बनाए गए हैं।