सरकार ने पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित कर्नल सोफिया कुरैशी से संबंधित डिजिटल वीडियो का खंडन किया है। वीडियो में कर्नल कुरैशी के त्रिशूल सैन्य अभ्यास को बिहार चुनावों को प्रभावित करने के लिए एक राजनीतिक हथकंडा बताने का झूठा दावा किया गया है। पत्र सूचना कार्यालय की तथ्य जांच इकाई ने कहा है कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है और पूरी तरह से फर्जी है। यह वीडियो जानबूझकर नागरिकों को गुमराह करने और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति अविश्वास फैलाने के लिए बनाया गया है। पत्र सूचना कार्यालय ने पुष्टि की है कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। नागरिकों से + 9 1 8 7 9 9 7 1 1 2 5 9 पर कॉल करके या factcheck@pib.gov.in पर ईमेल करके ऐसे फर्जी दावों की सूचना देने को कहा गया है।