मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 3, 2025 7:50 अपराह्न

printer

सरकार ने सं‍पत्तियों की ई-नीलामी के लिए उन्‍नत पोर्टल ‘बैंकनेट’ का किया शुभारंभ

सरकार ने आज सं‍पत्तियों की ई-नीलामी के लिए उन्‍नत पोर्टल ‘बैंकनेट’ का शुभारंभ किया। यह पोर्टल सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों से होने वाली संपत्तियों की ई-नीलामी से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा। यह पोर्टल सभी तरह की परिसंपत्तियों को तलाशने के लिए विक्रेताओं और निवेशकों को वन स्‍टॉप मंच भी प्रदान करेगा। इसका शुभारंभ करते हुए वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव श्री एम. नागराजू ने कहा कि यह पोर्टल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की अदायगी प्रक्रिया में भी मददगार होगा। यह बैंकों की बैलेंस शीट को दुरुस्‍त करेगा और व्‍यवसाय और व्‍यक्तियों की ऋण उपलब्‍धता को बढावा देगा।

इस पोर्टल की सूची में फ्लैट, स्वतंत्र घर और खुले भूखंड, साथ ही वाणिज्यिक संपत्तियाँ, औद्योगिक भूमि और भवन, दुकानें, वाहन, संयंत्र और मशीनरी, कृषि और गैर-कृषि भूमि सहित आवासीय संपत्तियाँ शामिल हैं।