अप्रैल 11, 2025 4:38 अपराह्न

printer

यूरोपीय-संघ के साथ मुक्त-व्यापार समझौते को शीघ्रता से पूरा करने के लिए प्रयासरत है सरकारः पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्रता से पूरा करने के लिए प्रयासरत है। वे आज इटलीभारत व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी फोरम को संबोधित कर रहे थे। इस मंच का उद्देश्य भारत और इटली के व्यापारिक संगठनों के बीच सहयोग बढ़ाना है।

 

श्री गोयल ने कहा कि यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के लिए भारत एक प्रमुख बाजार के रूप में उभरकर सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि भारत बड़े पैमाने पर वैश्विक बाजार के लिए देश में विनिर्माण के अवसर प्रदान करता है।

 

वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कहा कि भारतइटली संयुक्त रणनीतिक कार्ययोजना 2025-2029 दोनों देशों के लिए साझा समृद्धि का मार्ग है।