केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा है कि सरकार अल्पसंख्यकों के समेकित विकास के लिए कार्य कर रही है। यह प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है। उन्होंने नई दिल्ली के दिल्ली हाट में आयोजित लोक संवर्धन पर्व के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर श्री कुरियन ने इस पर्व में आए शिल्पकारों को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए।
लोक संवर्धन पर्व में 160 से अधिक शिल्पकारों ने लगभग 70 अनोखी कलाकृतियों के साथ भागीदारी की। इस कार्यक्रम में शिल्पकारों के लिए विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया ताकि वे अपनी जानकारी बढ़ाकर अपने उत्पादों को वैश्विक बाजारों तक ले जा सकें।