नीट-यूजी परीक्षा के संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में उठाए गए कदमों पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम० जगदीश कुमार ने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य की सुरक्षा के लिए सक्रिय कदम उठा रही है। आकाशवाणी से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई कदम उठाए हैं। यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि जाने-माने विशेषज्ञों की एक कमेटी भी बनाई गई है।
वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० योगेश सिंह ने भी सरकार के कदम की सराहना करते हुए इन कदमों को जरूरी बताया। आकाशवाणी से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि सरकार किसी को भी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देगी।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सरकार पर भरोसा रखना चाहिए।