केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि सरकार देश में और अधिक उत्पादों को भौगोलिक संकेतक-टैग देने पर विचार कर रही है। आज नई दिल्ली में विरासत से विकास तक विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने देश में ऐसे उत्पादों को खोजने की आवश्यकता जताई जिन्हें जीआई टैग प्रदान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जीआई-टैग वाले उत्पादों को बुनकरों की आय बढ़ाने के स्त्रोत के रूप में देखा जाना चाहिए।
श्री सिंह ने यह भी कहा कि सरकार गांव से वैश्विक दृष्टिकोण के माध्यम से और अधिक जीआई-टैग वाले उत्पादों को बढ़ावा देने पर विचार कर रही है।