केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा है कि सरकार पूर्वोत्तर राज्यों के विकास और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। मिजोरम के आइजोल में संवाददाताओं से बातचीत में श्री उइके ने कहा कि सरकार जनजातीय समुदाय के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि देश भर में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की स्थापना करके आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है।