दिसम्बर 21, 2024 8:11 अपराह्न

printer

सरकार विभिन्न-पाठ्यक्रमों को क्षेत्रीय-भाषाओं में उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धः धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार विभिन्न पाठ्यक्रमों को क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आज नई दिल्‍ली में चौधरी चरण सिंह पुरस्कार 2024 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि यह पुरस्कार उन लोगों को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया हैए जिन्होंने किसानों और ग्रामीण विकास के लिए काम किया है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि कृषि अर्थव्यवस्था अभी भी देश के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे बड़ा योगदान दे रही है।