मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सरकार भारत को नशा-मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध- गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार भारत को नशा-मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि सरकार ने नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में सभी के साथ बेहतर समन्वय अपनाया है। उन्होंने कहा कि सरकार नशे के प्रति कतई बर्दाश्‍त नहीं करने की नीति के तहत नशे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। गृह मंत्री ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के लिए बल्कि समाज और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी चुनौती है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत का निर्माण सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है।