मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सरकार गांवों को गरीबी से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

 

 

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि सरकार गांवों को गरीबी से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने लोगों को कौशल प्रदान करने और क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने हैदराबाद में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान की आम परिषद की बैठक के बाद अधिकारियों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों और गांवों को सड़क संपर्क, पेयजल और बिजली आपूर्ति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराना ग्रामीण विकास की कुंजी है और देश की 10 करोड़ महिलाओं ने अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कौशल हासिल किया है। उन्होंने कहा कि गरीबी मुक्त गांव उनका सपना है।

 

ग्रामीण विकास राज्यमंत्री डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी और ग्रामीण विकास एवं संचार राज्यमंत्री कमलेश पासवान भी इस मौके पर उपस्थित थे।