मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 10, 2025 4:30 अपराह्न

printer

देशभर में अधिक से अधिक हवाई अड्डे बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्धः किंजरापु राममोहन नायडू

नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा है कि सरकार देशभर में अधिक से अधिक हवाई अड्डे बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्यसभा में आज एक पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के आने के बाद भारत की आकांक्षाएं बदल गई हैं और देश में अधिक हवाई अड्डे बन रहे हैं।

 

श्री नायडू ने कहा कि उड़ान योजना ने हवाई यात्रा की प्रणाली को और भी गति दे दी है जिससे मध्यम और निम्न वर्ग के लोग हवाई यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हवाई किराए में वृद्धि मांग पर आधारित है। श्री नायडू ने कहा कि ड्रोन के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए 120 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।

 

इस योजना के तहत सरकार ने छह हजार करोड़ रुपये तक का निवेश कर बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में ड्रोन आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है और सरकार देश में स्वदेशी ड्रोन के निर्माण को बढ़ावा दे रही है।

 

हवाई अड्डों के लिए भूमि अधिग्रहण सरकार के लिए एक चुनौती रही है और उन्होंने राज्य सरकारों से ऐसी परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया।