मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2025 8:53 पूर्वाह्न

printer

सरकार अमरीका के साथ द्विपक्षीय व्‍यापार संधि को अंतिम रूप देने के लिए सक्रियता से काम कर रही है: पीयूष गोयल

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार अमरीका के साथ द्विपक्षीय व्‍यापार संधि को अंतिम रूप देने के लिए सक्रियता से काम कर रही है। अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ओर से व्‍यापार वार्ता पर सकारात्‍मक संकेत साझा किए जाने और दोनों देशों के आपसी संबंधों में बढ़ती सहजता के बाद पीयूष गोयल ने यह टिप्‍पणी की है। कल नई दिल्ली में लीड्स शिखर सम्‍मेलन में पीयूष गोयल ने कहा कि यूरोपीय संघ और न्‍यूजीलैंड के साथ भी व्‍यापार वार्ता जारी है। उन्‍होंने कहा कि ओमान के साथ व्‍यापार समझौता जल्‍द ही संपन्‍न होगा।

 

इससे पहले, व्‍यापार पर तनाव को कम करने का महत्‍वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्‍ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की उनके प्रशासन ने भारत के साथ व्‍यापार वार्ता बहाल कर दी है। इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत से भारत और अमरीका की साझेदारी की असीमित संभावनाओं के रास्‍ते खुलेंगे।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला