मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 15, 2024 6:44 अपराह्न

printer

सरकार ने निजी एफएम रेडियो चरण के तीसरे बैच की ई-नीलामी के लिए आवेदन आमंत्रित किए

सरकार ने भारत के 234 नए शहरों में 730 निजी रेडियो चैनलों की शुरूआत के लिए निजी एफएम रेडियो चरण के तीसरे बैच की ई-नीलामी के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए नोटिस जारी किया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि इन शहरों में एफएम चैनल का वार्षिक लाइसेंस शुल्क वस्‍तु और सेवा कर को छोड़कर सकल राजस्व का 4 प्रतिशत लिया जाएगा।

 

इन शहरों में चैनलों की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य ट्राई की अनुशंसित 2022 की कीमतों के अनुसार है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। नोटिस सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

    मंत्रिमंडल ने इस वर्ष अगस्त में 234 नए शहरों और कस्बों में निजी एफएम रेडियो शुरू करने की मंजूरी दी थी। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, स्थानीय बोली और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

 

स्वीकृत शहरों और कस्बों में से कई आकांक्षी जिलों और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हैं। इन क्षेत्रों में निजी एफएम रेडियो की स्थापना से इन क्षेत्रों में सरकार की पहुंच और मजबूत होगी।