मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 9, 2024 1:43 अपराह्न

printer

सरकार ने हज यात्रा को सुगम बनाने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे में महत्‍वपूर्ण सुधार कर कई कदम उठाए

सरकार ने हज यात्रा को सुगम बनाने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे में महत्‍वपूर्ण सुधार कर कई कदम उठाए हैं। इन कदमों के माध्‍यम से महिलाओं की समानता को बढ़ावा दिया गया है, जिससे कि अधिक महिलाएं स्‍वतंत्र रूप से हज यात्रा पर जा सकती हैं। विशेषकर कम आय वाले लोगों के लिए हज यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रावधान किये गए हैं।

 

    विशेषकर महिलाओं के लिए सुगम्यता को बेहतर बनाने के वास्ते हज यात्री सहायता कार्यक्रम शुरू किये गए हैं। इस वर्ष जनवरी में एक द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। उसके अनुसार इस वर्ष भारत से एक लाख 75 हजार से अधिक हज यात्रियों का कोटा निर्धारित किया गया था।

 

इसमें से लगभग एक लाख 40 हजार हज यात्री हज कमेटी के माध्यम से हज पर गए थे। इस वर्ष केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 60 वर्ष से अधिक आयु के हज यात्रियों के स्वास्थ्य की व्यापक देखभाल के लिए कई कदम उठाए थे।