विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि सरकार ने बंगलादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं की खबरों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने आज लोकसभा में बताया कि बंगलादेश में इस वर्ष अगस्त में अल्पसंख्यकों के घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया गया तथा मंदिरों और अन्य पूजास्थलों पर हमले हुए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान ढाका के तांतिबाजार में पूजा मंडप पर हुए हमले और सतखिरा के जोशेश्वरी काली मंदिर में हुई चोरी पर सरकार ने गंभीर चिंता व्यक्त की है।
श्री जयशंकर ने कहा कि ढाका में भारतीय उच्चायोग बंगलादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों सहित सभी नागरिकों के जीवन की सुरक्षा और स्वतंत्रता की जिम्मेदारी बंगलादेश सरकार की है।