मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 5:26 अपराह्न | लोकसभा-पोस्टल

printer

सरकार ने डाकघर नेटवर्क के माध्यम से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए देश भर में 1013 डाकघर निर्यात केंद्र स्थापित किए हैं

 

 

सरकार ने डाकघर नेटवर्क के माध्यम से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए देश भर में 1013 डाकघर निर्यात केंद्र स्थापित किए हैं। संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ये केंद्र सीमा पार ई-कॉमर्स की सुविधा प्रदान करते हैं और कारीगरों, बुनकरों, शिल्पकारों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सक्षम बनाते हैं। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सामान और उत्पादों का निर्यात किया जाता है जिनमें रत्न और नकली आभूषण, कपड़े और परिधान, चमड़े के उत्पाद, हस्तशिल्प, आयुर्वेदिक और हर्बल उत्पाद और अन्य उपभोक्ता उत्पाद शामिल हैं। उन्‍होंने बताया कि सर्वाधिक 93 डाकघर निर्यात केंद्र उत्तर प्रदेश में हैं, इसके बाद 76 कर्नाटक में और 64-64 महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हैं।