मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 3, 2025 9:17 अपराह्न

printer

सरकार ने आईआरसीटीसी को नवरत्न का दर्जा दिया

सरकार ने भारतीय रेलवे वित्त निगम और भारतीय रेलवे खानपान तथा पर्यटन निगम-आई आर सी टी सी को नवरत्न का दर्जा दिया है। रेलवे वित्‍त निगम रेल मंत्रालय का एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है। इसका वार्षिक कारोबार 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।

 

आई.आर.सी.टी.सी. भी रेल मंत्रालय का एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है और इसका वार्षिक कारोबार चार हजार करोड़ रुपये से अधिक है।

 

    इसके साथ ही, सभी सात रेलवे केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम को नवरत्न का दर्जा मिल गया है। नवरत्न का दर्जा प्राप्‍त करने वाले अन्य पांच उद्यम कॉनकॉर, आरवीएनएल, इरकॉन, राइट्स और रेलटेल हैं।

 

नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि यह रेलवे को बदलने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दृष्टिकोण को दर्शाता है।

 

उन्होंने कहा कि नवरत्न का दर्जा मिलने का मतलब है कि संगठन मजबूत है और रेलवे के विकास में और अधिक योगदान देगा।