अक्टूबर 18, 2024 5:46 अपराह्न

printer

सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए मेधावी छात्रों के राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की अंतिम तिथि बढ़ाई

सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए मेधावी छात्रों के राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की अंतिम तिथि इस महीने की 31 तारीख तक बढ़ा दी है। नेशनल मीन्‍स कम मैरिट स्‍कॉलरशिप स्‍कीम के अन्‍तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को स्‍कूल नहीं छोडने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। इससे छात्रों को अपनी शिक्षा 12 वीं कक्षा तक पूरी करने में मदद मिलती है।

राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्रों के आवेदन इस वर्ष 30 जून से जमा कराने आरम्‍भ किये गये थे।  इसके तहत प्रतिवर्ष नौवीं कक्षा से एक लाख छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इन छात्रों को छात्रवृत्ति पाने के लिए राज्‍य तथा केन्‍द्रशासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा संचालित परीक्षा पास करनी पड़ती है। इस योजना में राज्‍य सरकार, सरकारी सहायता तथा स्‍थानीय संस्‍थाओं के स्‍कूलों में पढने वाले छात्र पात्र होते हैं। प्रत्‍येक छात्र को प्रति वर्ष 12 हजार रूपये मिलते हैं।