मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 4, 2024 9:09 अपराह्न

printer

श्रीलंका में सरकारी कर्मचारियों और सेना के तीनों बलों के अधिकारियों ने आगामी आम चुनाव के लिए डाक मतदान की सुविधा का उपयोग किया

श्रीलंका में सरकारी कर्मचारियों और सेना के तीनों बलों के अधिकारियों ने आगामी आम चुनाव के लिए डाक मतदान की सुविधा का उपयोग किया है। दो सौ 25 सांसदों के चुनाव के लिए 14 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव आयोग ने बताया है कि सात लाख 38 हजार सरकारी कर्मचारी डाक मतपत्रों के माध्‍यम से मतदान कर सकते हैं।

 

    चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर पात्र व्यक्ति आज तक मतदान करने में असमर्थ रहे हैं, तो उनके लिए 7 और 8 नवंबर को एक वैकल्पिक मतदान सुविधा उपलब्‍ध है।

 

    श्रीलंका में इस साल सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव में एनपीपी उम्मीदवार अनुरा कुमारा दिसानायके ने जीत प्राप्‍त की थी।