सरकार ने अनाज दालों और तिलहन में नमी के स्तर को मापने वाले नमी मीटर के लिए मसौदा नियमों पर सभी हितधारकों के साथ चर्चा की। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव निधि खरे ने नई दिल्ली में हुई इस बैठक की अध्यक्षता की। नमी मीटर एक विशेष उपकरण है, इसका उपयोग विभिन्न उत्पादों विशेष रूप से कृषि उत्पादों – अनाज और तिलहन में नमी की मात्रा को मापने के लिए किया जाता है। इस उपकरण से नमी के बारे में सटीक आंकड़े मिलते हैं। ये आंकड़े कृषि उत्पादों की गुणवत्ता और भण्डारण की उपयुक्तता की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं। नमी के स्तर को मापने के लिए किसान और व्यापारी कृषि उत्पादों का बेहतर संरक्षण कर सकते है। साथ ही खराब होने के जोखिम को कम कर सकते हैं। इसके अलावा भण्डारण और परिवहन के लिए सर्वश्रेष्ठ उपाय कर सकते हैं।
Site Admin | जुलाई 20, 2024 11:05 पूर्वाह्न
सरकार ने दाल और तिलहन में नमी के स्तर को मापने वाले नमी मीटर के मसौदा नियमों पर हितधारकों से चर्चा की
