मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2024 11:05 पूर्वाह्न

printer

सरकार ने दाल और तिलहन में नमी के स्‍तर को मापने वाले नमी मीटर के मसौदा नियमों पर हितधारकों से चर्चा की

    सरकार ने अनाज दालों और तिलहन में नमी के स्‍तर को मापने वाले नमी मीटर के लिए मसौदा नियमों पर सभी हितधारकों के साथ चर्चा की। केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता मामले विभाग की सचिव निधि खरे ने नई दिल्‍ली में हुई इस बैठक की अध्‍यक्षता की। नमी मीटर एक विशेष उपकरण है, इसका उपयोग विभिन्‍न उत्‍पादों विशेष रूप से कृषि उत्‍पादों – अनाज और तिलहन में नमी की मात्रा को मापने के लिए किया जाता है। इस उपकरण से नमी के बारे में सटीक आंकड़े मिलते हैं। ये आंकड़े कृषि उत्‍पादों की गुणवत्‍ता और भण्‍डारण की उपयुक्‍तता की दृष्टि से महत्‍वपूर्ण होते हैं। नमी के स्‍तर को मापने के लिए किसान और व्‍यापारी कृषि उत्‍पादों का बेहतर संरक्षण कर सकते है। साथ ही खराब होने के जोखिम को कम कर सकते हैं। इसके अलावा भण्‍डारण और परिवहन के लिए सर्वश्रेष्‍ठ उपाय कर सकते हैं।