भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ हवा और आधुनिक परिवहन के दृष्टिकोण की सतत गतिशीलता के प्रति सरकार वचनबद्ध है। उन्होने कहा कि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल के लिए प्रयासरत है।
केंद्र जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता को कम करने और कार्बन उत्सर्जनों में कटौती करने पर काम कर रहा है। श्री स्वामी ने नई दिल्ली में ई-गतिशीलता में तेजी लाना: समर्थकारी और अनिवार्य विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। श्री कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार समूचे राष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहनों का व्यापक पैमाने पर इस्तेमाल करने की दिशा में आगे बढ रही है। इससे 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन संबंधी देश का महत्वकांक्षी लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यालय के सलाहकार तरूण कपूर ने कहा कि सरकार का बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने और डीजल वाहनों को पूर्ण रूप से हटाने को लेकर स्प्ष्ट दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ई-ड्राइव योजना के जरिये विभिन्न शहरों के पार्किग स्थलों, कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों की चार्जिंग अवसंरचना में निवेश को बढाने का प्रयास किया जा रहा है।