मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2024 5:47 अपराह्न

printer

सरकार किसानों की आय दोगुनी करने तथा फसल उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान    

केंद्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने तथा फसल उत्‍पादकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री चौहान ने पटना में किसान संवाद के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों से संबंधित प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सभी संकल्‍प पूरे किए जा रहे हैं। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से सस्‍ते ऋण उपलब्‍ध कराए जा रहे हैं और न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य के साथ उनकी उपज का उचित मूल्‍य सुनिश्चित किया गया है। कृषि पर जलवायु परिवर्तन के बुरे प्रभाव पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए श्री चौहान ने कहा कि सरकार अनुकूल और उच्‍च उपज वाले बीज तथा कम समय में पकने वाली किस्मों को प्रोत्‍साहन दे रही है।

 

श्री चौहान ने कहा कि राज्‍य में मखाना, मक्‍का, चाय, शहद, कटरनी धान और मगही पान के उत्‍पादन की व्‍यापक संभावनाएं हैं और किसान इनके निर्यात से अच्‍छी आय अर्जित कर सकते हैं।