वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि बजट विकास, रोजगार, कल्याण, पूंजी निवेश और वित्तीय समेकन जैसी प्राथमिकताओं के बीच एक अच्छा संतुलन बनाता है। वे आज राज्यसभा में बजट पर बहस का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के आदर्श वाक्य में विश्वास करती है। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट ने सहकारी संघवाद को अडिग समर्थन का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कृषि क्षेत्र में आवंटन में कटौती के विपक्ष के आरोप को खारिज किया। सुश्री सीतारामन ने बताया कि शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए एक लाख 48 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।