नवम्बर 2, 2024 8:15 अपराह्न

printer

सरकार ने मध्‍य प्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभ्‍यारण्‍य में हाथियों की मौत की जांच शुरू की

सरकार ने मध्‍य प्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभ्‍यारण्‍य में हाथियों की मौत की जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन वन्‍य जीव अपराध नियंत्रण ब्‍यूरो ने अभ्‍यारण्‍य में दस हाथियों की मौत की जांच के लिए एक दल का गठन किया है। यह दल इस मामले की स्‍वतंत्र रूप से जांच करेगा। मध्‍य प्रदेश सरकार ने भी इस मामले पर पांच सदस्‍यों की एक समिति का गठन किया था और एक रिपोर्ट दी थी।

 

    बांधवगढ़ बाघ अभ्‍यारण्‍य के एक गश्‍ती दल ने 29 अक्‍टूबर को पातौर और खियातुली में चार हाथियों की मौत की रिपोर्ट दी थी। आसपास के इलाके में तलाश करने पर छह और हाथी बीमार पाये गए या बेहोशी की हालत में मिले, जिनकी बाद में मौत हो गई।

 

मध्‍य प्रदेश के संबंधित अधिकारियों की प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार हाथियों की मौत जहर खाने से हुई है। अभ्‍यारण्‍य में ऐसे हादसे टालने के लिए निगरानी बढा दी गई है।