मार्च 11, 2025 9:22 अपराह्न

printer

सरकार ने एएसी और जेकेआईएम नामक दो आतंकवादी-गुटों पर लगाया प्रतिबंध

सरकार ने आज दो आतंकवादी गुटों आवामी एक्‍शन कमेटी-एएसी और जम्‍मू कश्‍मीर इत्‍यहादुल मुस्लिमीन-जेकेआईएम पर प्रतिबंध लगा दिया है। गृहमंत्रालय ने अवैध गतिविधि निरोधक अधिनियम के अन्‍तर्गत इन्हें अवैध संगठन घोषित कर दिया है।

 

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचानाओं में कहा गया है कि एएसी और जेकेआईएम अवैध गतिविधियों में लगे हुए हैं जो देश की अखंडता और स्‍वयतता के लिए हानिकारक हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि इन गुटों के सदस्‍य आतंकवादी गतिविधियों और भारत के खिलाफ दुष्‍प्रचार का सर्मथन करते हैं, जिससे जम्‍मू कश्‍मीर में अलगाववाद को बढावा मिलता है।

 

 गृह मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ये समूह राष्ट्रविरोधी और विध्वंसकारी गतिविधियों में शामिल होकर जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने को बढ़ावा देने और उसका समर्थन करने में शामिल थे। उन्होंने कहा कि देश की शांति, व्यवस्था और संप्रभुता को खतरा पहुंचाने वाली गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिला कठोर कार्रवाई की जायेगी।