सितम्बर 11, 2025 11:59 पूर्वाह्न

printer

सरकार ने भारतीय नागरिकों से रूस की सेना में शामिल होने के प्रस्ताव से दूर रहने को कहा

सरकार ने आज सभी भारतीय नागरिकों से रूस की सेना में शामिल होने के प्रस्‍ताव से दूर रहने को कहा है। सरकार ने इसे खतरों से भरा रास्‍ता बताया। संवाददाताओं से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायवाल ने बताया कि ऐसी ख़बरे हैं कि भारतीय नागरिकों को हाल ही में रूस की सेना में भर्ती किया गया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने पिछले एक वर्ष में इस तरह की कार्रवाई के जोखिमों और खतरों का उल्‍लेख किया है। उन्‍होंने बताया कि दिल्‍ली और मॉस्‍को में रूस के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाया गया है और इस भर्र्ती को समाप्‍त करने तथा भारतीय नागरिकों को रिहा करने का अनुरोध किया है। श्री जायसवाल ने आश्‍वासन दिया कि सरकार प्रभावित परिवारों के सम्‍पर्क में है।