केंद्र सरकार ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फसलों, मौसम और पानी के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए 28 अरब 17 करोड़ रुपये के डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी दी है।
आज लोकसभा में कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्यों से महत्वपूर्ण कृषि जानकारी प्राप्त करने के लिए व्यापक सहयोग किया जा रहा है।
श्री चौहान ने बताया कि कृषि क्षेत्र में स्टार्ट-अप और ग्रामीण उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए सात सौ पचास करोड़ रुपये का एग्रीश्योर कोष शुरू किया गया है।
कृषि मंत्री ने बताया कि लगभग आठ हजार किसान उत्पादक संगठनों को ई-कॉमर्स के लिए सक्षम बनाने के लिए तैयार किए गए हैं।