मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 21, 2025 5:22 अपराह्न | new labour codes

printer

सरकार ने चार नए श्रम संहिताओं को लागू करने की घोषणा की

केंद्र सरकार ने देश में दशकों पुराने मौजूदा श्रम कानूनों को सरल और कारगर बनाने के उद्देश्य से चार नए श्रम संहिताओं को आज से लागू करने की घोषणा की। श्रम और रोजगार मंत्री डॉ० मनसुख मांडविया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि नए श्रम संहिता देश के कार्यबल के लिए बेहतर वेतन, सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करेंगे। वेतन संहिता-2019, औद्योगिक सम्‍बंधित संहिता-2020, सामाजिक सुरक्षा संहिता-2020 और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा कार्यदशा संहिता-2020 आज से लागू हो गए हैं। श्री मंडाविया ने कहा कि ये सुधार केवल साधारण बदलाव नहीं हैं, बल्कि देश के प्रत्येक श्रमिक के लिए सरकार की ओर से गरिमा की गारंटी हैं।