सरकार ने वर्ष 2028 की ओलंपिक की तैयारी के लिए निजी क्षेत्र को साथ लेकर समग्र दृष्टिकोण अपनाया है। लोकसभा में एक लिखित उत्तर में, युवा कार्य और खेल मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार कॉर्पोरेट और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रही है ताकि वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तौर पर राष्ट्रीय खेल विकास कोष-एनएसडीएफ में योगदान दे।
उन्होंने कहा कि एनएसडीएफ में योगदान करने वाली कंपनियों को करों में छूट का लाभ देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनएसडीएफ के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने और विश्व स्तरीय प्रशिक्षकों को नियुक्त करने में किया जाएगा।