दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को आज पत्र लिखकर पटाखों की अवैध बिक्री और वितरण में शामिल उल्लंघकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। पत्र में श्री राय ने कहा कि पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली के कई बाजारों में इनकी बिक्री जारी है। पर्यावरण मंत्री ने उपराज्यपाल से कहा है कि वे शहर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस को उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दें, ताकि राजधानी के पर्यावरण और नागरिकों के स्वास्थ्य को बिगडने से बचाया जा सके। राजधानी दिल्ली और हरियाणा के फरीदाबाद में अगले साल जनवरी तक पटाखों की बिक्री, भंडारण और इनके इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू है।