गोवा अग्नि कांड को लेकर मजिस्ट्रियल जांच में स्थानीय अधिकारियों की प्रक्रियात्मक चूक का खुलासा हुआ है। पुलिस देश से भागने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। जांच में पता चला कि स्थानीय सरपंच ने प्रतिष्ठान के लिए व्यापार लाइसेंस सहित कई अनुमतियां दी हैं। स्थानीय निकाय भवन को सील करने में असफल रहा। गोवा पंचायत राज अधिनियम की अवमानना करते हुए यह भवन मार्च 2024 से अवैध रूप से संचालित हो रहा था।
गोवा पुलिस ने पता लगाया कि इस घटना के कुछ घंटों बाद दो मुख्य आरोपी सात दिसम्बर को सुबह साढ़े पांच बजे की फ्लाइट से फुकेत भाग गए। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सीबीआई के इंटरपोल डिविजन के साथ समन्वय कर रही है। सरकार बीस मृतकों के शव को भेजने में पूरा समर्थन दे रही है। नए सुरक्षा मानक बनाने के लिए एक समिति गठित की गई है।