गोवा पुलिस ने बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को हिरासत में ले लिया है। इस नाइट क्लब में शनिवार को भीषण आग हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य पुलिस ने अजय गुप्ता और एक अन्य मालिक, सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। गोवा पुलिस ने बताया कि अजय गुप्ता इस मामले में हिरासत में लिया गया छठा आरोपी है।
नाइट क्लब के दो और मालिक – सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा – फरार हैं और उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। पुलिस ने अजय गुप्ता से पहले इस मामले में नाइट क्लब के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक और बार प्रबंधक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।