नवम्बर 20, 2024 8:08 पूर्वाह्न

printer

गोवा के मुख्‍यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने 55वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव की तैयारियों का जायजा लिया

 
55वां भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव भव्‍य उद्घाटन समारोह के साथ आज गोवा में शुरू हो रहा है। यह फिल्म महोत्सव इस महीने की 28 तारीख तक चलेगा। गोवा के मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर प्रमोद सावंत ने कल डॉक्‍टर श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी स्‍टेडियम जाकर तैयारियों का जायजा लिया। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
 
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में सूचना प्रसारण सचिव संजय जाजू ने कहा कि इस वर्ष फिल्‍म महोत्‍सव में कई नई पहल की गई हैं और यह युवा फिल्‍मकारों को समर्पित है। उन्‍होंने बताया कि 100 युवा प्रतिभाएं क्रियेटिव माइंड्स ऑफ टूमॉरो प्‍लेटफॉर्म पर अपनी रचनात्‍मक सृजन क्षमता प्रस्‍तुत करेंगी। इस वर्ष समारोह में 100 देशों की 400 से भी अधिक फिल्‍में दिखाई जाएंगी।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला