वैश्विक सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में साढ़े 17 अरब डॉलर का निवेश करेगा। इसका उद्देश्य भारत में आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस के विकास के लिए बुनियादी ढ़ांचा, कौशल विकास और अन्य क्षमताएं बढ़ाना है। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला ने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी।
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि भारत की महत्वकांक्षाओं में सहयोग के लिए माइक्रोसॉफ्ट एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश कर रहा है।माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि कम्पनी अगले वर्ष 2026 से लेकर 2029 तक भारत में साढ़े 17 अरब डॉलर का निवेश निवेश करेगी।