वैश्विक रेटिंग्स एजेंसी- स्टैंडर्ड एंड पूअर्स- एस.एंड.पी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान छह दशमवल आठ प्रतिशत पर बरकरार रखा है। एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपने तिमाही आर्थिक दृष्टिकोण में उसने कहा है कि भारत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि जून तिमाही में मध्यम दर्ज हुई क्योंकि उच्च ब्याज दरों ने शहरी मांग को कम कर दिया है।
एस.एंड.पी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान भी छह दशमलव नौ प्रतिशत पर बरकरार रखा है। एजेंसी ने वर्ष 2025 में चीन की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर को घटाकर चार दशमलव तीन प्रतिशत कर दिया। उसने 2024 के लिए यह अनुमान चार दशमलव आठ प्रतिशत से घटाकर चार दशमलव छह प्रतिशत कर दिया है।