जुलाई 2, 2025 6:06 अपराह्न

printer

घाना ने भारत के साथ मिलकर जलवायु अनुकूल गेहूं की खेती की पहल शुरू की

घाना ने भारत के अरिमा फार्म्स और फसल अनुसंधान संस्थान के साथ मिलकर जलवायु अनुकूल गेहूं की खेती की पहल शुरू की है। यह खाद्य आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  गेहूं के आयात में सालाना 400 मिलियन डॉलर खर्च होते हैं।

 

इस परियोजना का उद्देश्य आयात पर निर्भरता कम करना और स्थानीय खेती को बढ़ावा देना है। अरिमा फार्म्स के प्रबंध निदेशक सालई मणिकम ने बताया कि किस तरह दक्षिण-दक्षिण सहयोग कृषि नवाचार को बढ़ावा दे रहा है।