जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने संसद के निचले सदन को भंग कर 23 फरवरी को चुनाव कराने की घोषणा की है। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के गठबंधन ने 16 दिसम्बर को संसद में विश्वासमत खो दिया था। उसके बाद आकस्मिक चुनाव कराने के लिए जर्मन संसद के निचले सदन को भंग कर दिया गया।
बर्लिन में श्री स्टीनमीयर ने कहा कि कठिन समय में स्थिरता के लिए कार्य करने में सक्षम सरकार और संसद में विश्वसनीय बहुमत की आवश्यकता होती है। ओलाफ शोल्ज़ नई सरकार बनने तक कार्यवाहक सरकार का नेतृत्व करेंगे।