अक्टूबर 21, 2024 9:33 अपराह्न

printer

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ 24 अक्टूबर से भारत की तीन-दिवसीय यात्रा पर रहेंगे

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ 7वें अंतर-सरकारी परामर्श में भाग लेने के लिए बृहस्‍पतिवार से भारत की तीन दिन की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और चांसलर शोल्ज़ अंतर सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे।

 

अंतर सरकारी परामर्श एक ऐसा मंच है, जिसके तहत दोनों पक्षों के मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों के बारे में चर्चा करते हैं और इस चर्चा के नतीजों को प्रधानमंत्री और चांसलर को रिपोर्ट करते हैं।

 

मंत्रालय ने बताया कि इस कार्यक्रम में जर्मनी, भारत और अन्य देशों के लगभग 650 शीर्ष उद्योगपतियों और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों के भाग लेने की उम्मीद है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला