जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ 12 जनवरी से दो दिन के भारत दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार गुजरात के अपने दौरे में श्री मर्ज़ साबरमती आश्रम जायेंगे जहां वे अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग लेंगे। श्री मर्ज़ महात्मा मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी करेंगे। बाद में, जर्मन चांसलर दांडी कुटीर का दौरा करेंगे। ये कूटीर महात्मा गांधी के जीवन और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को समर्पित एक संग्रहालय है।
दूसरे दिन, श्री मर्ज़ बेंगलुरु में बॉश के अडुगोडी परिसर का दौरा करेंगे। ये परिसर विनिर्माण और नवाचार में भारत-जर्मन सहयोग को दर्शाता है। जर्मन चांसलर नैनो विज्ञान और इंजीनियरिंग केंद्र का भी दौरा करेंगे। श्री मर्ज की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के और सुदृढ़ होने की उम्मीद है, जिससे आर्थिक, तकनीकी और लोगों के बीच संपर्क के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूती मिलेगी।