जर्मनी की सेना ने गाजा में मानवीय सहायता पहुँचाना शुरू कर दिया है। जर्मनी की वायु सेना के विमानों द्वारा आज 34 पैलेट, कुल 14 टन खाद्य और चिकित्सा सामग्री पहुँचाई गई। जॉर्डन से संचालित, जर्मनी गाजा की गंभीर ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपने क्षेत्रीय साझेदारों जॉर्डन और संयुक्त अरब अमीरात- यू.ए.ई. के साथ मिलकर सहयोग कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि गाज़ा को हर महीने 62 हजार टन सहायता की आवश्यकता है। जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस (Boris Pistorius) ने कहा कि हवाई सहायता से केवल सीमित राहत ही मिल पाती है। उन्होंने गाज़ा की स्थिति को जीवन-यापन के लिए बेहद मुश्किल बताया।
इस बीच, जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल (Johann Wadephul) ने इस्राइल से सहायता समूहों के लिए सुरक्षित ज़मीनी पहुँच सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी कि केवल हवाई सहायता से गाजा के सबसे कमज़ोर इलाकों तक ज़रूरी सामग्री नहीं पहुँच सकती।