गाजा पट्टी में आज हमास ने तीन इस्राइली बंधकों को रिहा किया, जबकि इस्राइल ने 369 फलिस्तीनी बंधकों को रिहा किया। युद्धविराम समझौते के बाद से यह बंदियों की छठी अदला-बदली है। अब तक कुल 21 बंधक और 730 कैदी रिहा किये जा चुके हैं।
बंधकों की यह अदला-बदली युद्धविराम समझौते को बरकरार रखने और हमास द्वारा बंदी बनाए गए अधिक से अधिक बंदियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए जारी राजनयिक प्रयासों के बीच हुई है।