अगस्त 6, 2024 8:24 अपराह्न

printer

गति शक्ति विश्वविद्यालय ने एयरबस के साथ दिल्ली में विमानन कार्यकारी प्रशिक्षण शुरू किया

 

गति शक्ति विश्वविद्यालय ने एयरबस के सहयोग से नई दिल्ली में विमानन क्षेत्र के लिए अपना पहला कार्यकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। कल से शुरू हुआ यह तीन दिवसीय कार्यक्रम इस क्षेत्र में  काम कर रहे लोगों के लिए सुरक्षा प्रबंधन प्रणालियों पर केंद्रित होगा। यह कार्यक्रम अग्रणी एयरलाइनों के प्रतिभागियों के साथ-साथ एयरबस और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रतिनिधियों के लिए कारगर होगा। इसमें नेपाल और भूटान से चार-चार प्रतिभागी शामिल हैं। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने के लिए विमानन क्षेत्र के कई विशेषज्ञ शामिल हैं।