उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के गेट आज पर्यटकों के लिए खोल दिए गए। लगभग 2 हजार 390 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला यह पार्क हिम तेंदुए के प्राकृतिक घर के रूप में पहचान रखता है। हिम तेंदुए के अलावा यहां काला भालू, भूरा भालू, कस्तूरी मृग, नीली भेड़ या भरल, हिमालयन मोनाल आदि पाए जाते हैं।
वहीं, भूस्खलन और ग्लेशियर के कारण गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर मरम्मत कार्य जारी है और जल्द से जल्द इसे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इस साल गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के लिए दो नए ट्रैक रूटों का भी शुभारम्भ हुआ है। इन दोनों ट्रैक पर मई से अक्टूबर तक ट्रैकर्स को ट्रैकिंग की अनुमति मिलने की उम्मीद है।