श्रीलंका के कोलम्बो में गंगारामया नवम पेराहेरा वार्षिक उत्सव का आज से आयोजन किया जा रहा है। दो दिनों का यह जीवंत सांस्कृतिक उत्सव हजारों पर्यटकों और श्रीलंकाई लोगों को आकर्षित कर रहा है।
इस उत्सव में कोलंबो शहर के बीच से गुजरती शोभायात्रा में दर्जनों सजे-धजे हाथियों के साथ सैकड़ों पारंपरिक ढोल वादक और नर्तक भाग लेते हैं।
पेराहेरा उत्सव की शुरूआत एक सप्ताह से हो जाती है जिसमें कई अनुष्ठान और पूजाएँ की जाती हैं और अंत में यह दो दिवसीय भव्य आयोजन होता है।