नवम्बर 15, 2025 10:25 अपराह्न

printer

G20 बैठक अमरीका के बिना भी तय समय पर होगी: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रपति रामाफोसा

दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने पुन: पुष्टि की है कि आगामी जी20 समूह के नेताओं की बैठक में अमरीका की भागीदारी नहीं करने के बावजूद यह बैठक योजना के अनुसार होगी।

 

जोहान्सबर्ग के क्लिपटाउन में श्री रामाफोसा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका विश्‍व के नेताओं का स्‍वागत करने और एक सफल बैठक आयोजित करने के लिए तैयार है। उन्‍होंने कहा कि जी20 के अधिकतर नेताओं ने अपनी उपस्थिति की प‍ुष्टि कर दी है।

 

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने अफ्रीकियों के खराब व्‍यवहार और नरसंहार के आरोपों का हवाला देते हुए इस शिखर सम्‍मेलन से अमरीका के सभी प्रतिनिधियों को वापस बुला लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने श्री ट्रम्‍प  के अरोपो की निन्‍दा की है और उनकी इस घोषणा को खेदनजक बताया है।

 

 जी20 नेताओं का शिखर सम्‍मेलन दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर और आर्थिक केन्‍द्र जोहान्सबर्ग में 22 और 23 नवंबर को हाने जा रहा है।